India News Haryana (इंडिया न्यूज), Supreme Court on Dallewal : हरियाणा-पंजाब स्थित शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदाेलन जारी है और इसी बीच खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 15 दिनों से अधिक समय हो चुका है जिस कारण स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है।
इसी बीच जानकारी सामने आई है कि सुप्रीम कोर्ट (SC) ने हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल को लेकर कड़े आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार से साफ कहा कि डल्लेवाल को तुरंत डॉक्टरी सहायता उपलब्ध कराई जाए। वहीं उन्हें खाने को बलपूर्वक मजबूर न किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि डल्लेवाल की जिंदगी आंदोलन से कहीं ज्यादा जरूरी है।
वहीं आपको एक बार फिर जानकारी दे दें कि डल्लेवाल की भूख हड़ताल का आज 18वां दिन है। उनकी तबीयत गिरती जा रही है। वे एक कैंसर के रोगी भी हैं। गुरुवार को अमेरिका से आए कैंसर स्पेशलिस्ट और सरकारी डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य जांचा। जिसके बाद कहा गया कि उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है। 12 किलो वजन घट चुका है। किडनी डैमेज होने का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्हें हार्ट अटैक भी हो सकता है।
One Nation One Election बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जल्द ही हो सकता है संसद में पेश
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि किसान शांति बनाएं रखें। शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर चल रहे केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिए। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की गठित कमेटी ने भी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी। मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच हरियाणा की सियासत में भी गरमा गर्मी का…
आज हरियाणा के लिए काफी अहम दिन है क्यूंकि खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज…
हरियाणा इस समय शीतलहर और धुंध की चपेट में हैं। इस समय हरियाणा का वो…
लंबे समय से इंतजार कर रहे भक्तों का आज इंतजार खत्म हुआ। आज बेहद खास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News For Farmers : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण…
स्वतंत्र भारत की गीता है संविधान : मनोहर लाल केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बोले, देश निर्माण…