India News, इंडिया न्यूज़, Jairam Ramesh on Sunny Deol Bungalow Notice, मुंबई : कांग्रेस ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता सनी देओल के बंगले की ई-नीलामी संबंधी नोटिस को कथित तौर पर वापस लिए जाने को लेकर सोमवार को सवाल खड़े किए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पूछा कि आखिर ‘तकनीकी कारणों’ का हवाला देने के लिए बैंक को किसने प्रेरित किया?
रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक को 56 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया। आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है।”
उन्होंने सवाल किया, “आखिर इन ‘तकनीकी कारणों’ का हवाला देने के लिए किसने प्रेरित किया? बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सनी देओल की संपत्ति को नीलामी के लिए रखा था। यह नीलामी 25 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से की जानी थी लेकिन ई-नीलामी के नोटिस को अब वापस ले लिया गया है।
यह भी पढ़ेँ : Chandrayaan 3 Moon Landing Updates : चंद्रयान-3 की ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ 23 अगस्त को
यह भी पढ़ें : Leh Ladakh Army Truck Accident : लेह-लद्दाख में शहीद होने वाले 3 जवान हरियाणा से
यह भी पढ़ें : Rajasthan Road Accident : कार सवार चार दोस्तों की मौत, हिसार के रहने वाले थे सभी