India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jalandhar Kulhad Pizza Couple : जालंधर के कुल्हड पिज्जा कपल पर हमेशा समस्याएं ऐसी रही हैं जैसे चोली-दामन का साथ। एक बार फिर जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार सुर्खियों में आ गया है। जानकारी सामने आ रही है कि सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अनफॉलो कर दिया है।
अनफॉलो करने के बाद से ही लगातार कई तरह की चर्चाएं छिड़ी हुई हैं। क्या अब वो दोनों तलाक लेने वाले हैं। आपको जानकारी दे दें कि सहज अरोड़ा के अकाउंट पर पत्नी गुरप्रीत कौर का नाम लिखा हुआ था,और गुरप्रीत के अकाउंट से उनका नाम भी हटा दिया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की अफवाह गूंज रही है।
अक्सर ही कपल पहली बार विवाद में तब आया, जब उन्होंने एक एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की। इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर प्रमोट करने के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया था। हालांकि दोनों को थाने में ही जमानत दे दी गई थी।
पंजाब जालंधर निवसी कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा देश में पहली बार कुल्हड़ पिज्जा नाम से पिज्जा बनाया था। जिसके बाद पूरे पंजाब के साथ-साथ कपल देश में काफी मशहूर हो गया। दुकान के बाहर काउंटर लगाकर सहज ने काम शुरू किया था। वहीं जब उनकी शादी गुरप्रीत के साथ हुई तो उनके फिर तो और भी वारे न्यारे हो गए।
कपल विवाद में पहली बार तब आया, जब कपल द्वारा एक एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की गई थी। इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर प्रमोट करने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया था। हालांकि दोनों को थाने में ही जमानत दे दी गई थी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की…
पटवारी व ग्राम सचिव क्षेत्र में बरतें निगरानी : उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया पुलिस विभाग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…
एफएमडीए के अधिकारियों की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold-Silver Price : बीते कई दिनाें से सर्राफा बाजार में…