होम / Jammu-Kashmir Bus Accident : अखनूर में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत

Jammu-Kashmir Bus Accident : अखनूर में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : May 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jammu-Kashmir Bus Accident : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिर जाने से भारी संख्या में जानी नुकसान हुआ है। जी हां, यहां हादसे में 22 श्रद्धालुओं की अकाल मौत हो गई और 69 जख्मी हुए हैं। बता दें कि जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में गुरुवार को यह हादसा हुआ।

Jammu-Kashmir Bus Accident : बस में सवार थे 90 लोग

मालूम हुआ है कि बस में यूपी के हाथरस और राजस्थान के 90 लोग सवार थे। ये सभी जम्मू से रियासी के पौनी में स्थित शिवखोड़ी धाम जा रहे थे। यह शिवखोड़ी धाम कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से मात्र 80 किमी की दूरी पर है। हादसे का सबसे पहले स्थानीय लोगों को पता चला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीमों ने बचाव अभियान चलाया।

राष्ट्रपति और पीएम ने जताया गहरा शोक

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया। राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा कि बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करती हूं। पीएम ने कहा, बस हादसा बेहद दुखद है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे का शिकार हुए लोगों के परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें।

सामने एकदम से आई बस के कारण चालक ने खोया संतुलन

शुरुआत सूचनाओं के अनुसार तीखे मोड़ पर सामने से एक बस के आने से हादसे वाली बस चालक का संतुलन बिगड़ा गया और बस सीधे गहरी खाई में जा गिरी। बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर रस्सी और कुछ को पीठ पर लादकर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद घायलों को वाहनों में सवार कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सड़कों पर एंबुलेंस की आवाज गूंजती रही।

यह भी पढ़ें : PM Modi Meditates in Kanyakumari : साधना में लीन हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें : PM Modi In Hoshiarpur Punjab : कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी की : मोदी

यह भी पढ़ें : Monsoon 2024 Update : भारत मौसम विभाग ने की केरल और पूर्वोत्तर भारत में मानसून की एंट्री की पुष्टि, जानिए कहां, कब होगी मानसून की एंट्री