होम / Encounter in Jammu-Kashmir : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

Encounter in Jammu-Kashmir : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

• LAST UPDATED : August 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter in Jammu-Kashmir : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक जगह पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे होने की आशंका है, जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर रखा है।

पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त रात करीब 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के इलाकों में एक तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान करीब पौने 12 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ। इसके बाद खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

Encounter in Jammu-Kashmir : यहां घुसपैठ की कोशिश नाकाम

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में कल देर रात सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की साजिश के तहत सीमा पार से आतंकियों को इस ओर भेजने की कोशिश की गई थी। सुरक्षा बल पूरे इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं।

इनपुट था कि आतंकियों का ग्रुप एलओसी से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ कर सकता है। इसी आधार पर सेना के जवानों ने मोर्चा लगाया था। देर रात खुशहाल पोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधियां दिखने के बाद जवानों ने ललकारा तो दूसरी ओर से आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों की ओर से पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है।

यह भी पढ़ें : Delhi Restaurant Murder : ग्राहक ने पूछा-ऑर्डर लाने में देरी क्यों? तो भड़का रेस्टोरेंट मालिक, कर दी हत्या

यह भी पढ़ें : Legal Notice to Kangana Ranaut : चरखी दादरी से कंगना रनौत को भेजा गया नोटिस