होम / JAN KI BAAT INDIA NEWS OPINION POLL इंडिया न्यूज़-जन की बात ओपिनियन पोल का अनुमान, यूपी में एक बार फिर बन सकती है बीजेपी की सरकार

JAN KI BAAT INDIA NEWS OPINION POLL इंडिया न्यूज़-जन की बात ओपिनियन पोल का अनुमान, यूपी में एक बार फिर बन सकती है बीजेपी की सरकार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 23, 2021

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
JAN KI BAAT INDIA NEWS OPINION POLL :
यूपी (Uttar Pradesh) में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बन सकती है, ये नतीजा है इंडिया न्यूज़-जन की बात के ओपिनियन पोल (JAN KI BAAT INDIA NEWS OPINION POL) का।

सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 233-252 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं, एसपी (SP) गठबंधन 135-149 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने की संभावना है। बीएसपी (BSP) 11-12 सीटों के साथ तीसरे स्थान आ सकती है, वहीं कांग्रेस (Congress) सिर्फ 03-06 सीटें मिलती दिख रही है । अन्य को 01-04 सीट मिल सकती हैं ।

बीजेपी को मिल सकते हैं 39% वोट JAN KI BAAT INDIA NEWS OPINION POLL

ओपिनियन पोल (Opinion Poll) के मुताबिक बीजेपी को 39% वोट मिल सकते हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को बीजेपी से 4 फीसदी कम 35% वोट मिलने का अनुमान है। बीएसपी को 14%, कांग्रेस को 5% और अन्य को 7% वोट मिलने के आसार हैं।

सर्वे में पूर्वांचल की कुल 104 सीटों पर सबसे ज्यादा बीजेपी को 53-59 सीटें, एसपी को 40-43 सीटें, बीएसपी को 05-06 सीटें और अन्य को 00-02 सीटें मिलने का अनुमान है। JAN KI BAAT INDIA NEWS OPINION POLL

दूसरी ओर अवध की कुल 132 सीटों पर भी सबसे अधिक बीजेपी को सीटें मिलती दिखाई दे रही है। अवध में बीजेपी को 77-84 सीटें, एसपी को 41-45 सीटें, बीएसपी को 03-04 सीटें, कांग्रेस को 03-04 सीटें और अन्य को 01-02 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं, पश्चिमी यूपी और बृज की कुल 142 सीटों पर भी बीजेपी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। यहां बीजेपी को 84-88 सीटें, एसपी को 51-55 सीटें, बीएसपी को 01-03 सीटें और कांग्रेस को महज 00-02 सीटें मिलने का अनुमान है।

दूसरी ओर बुंदेलखंड की कुल 25 सीटों पर बीजेपी को 19-21 सीटें, एसपी को 03-06 सीटें और सबसे कम बीएसपी को 00-01 सीट मिलने की संभावना है।

55 फीसदी जनता चाहती है, योगी फिर बनें सीएम

सर्वे के मुताबिक प्रदेश की 55 फीसदी जनता योगी आदित्यानाथ को सीएम बनते हुए देखना चाहती है। वहीं 31 फीसदी के साथ अखिलेश यादव दूसरे स्थान पर और मायावती 10 फीसदी वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। सिर्फ 2 फीसदी लोग प्रियंका गांधी को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं।

इंडिया न्यूज़ और जन की बात के सर्वे में उत्तर प्रदेश की 52 फीसदी जनता योगी सरकार के काम से खुश है। इसके साथ ही प्रदेश की 75 फीसदी जनता पीएम की लोक कल्याणकारी योजनाओं से संतुष्ट दिख रही है।

ओपिनियन पोल में एक और खास बात जो उभर कर सामने आई वो ये कि सरकार के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी महज 31 फीसदी है। एंटी इनकमबेंसी सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ 42 फीसदी है। वहीं, 27 फीसदी लोगों का मानना है कि सरकार के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी है ही नहीं।

24% लोगों ने जाति और धर्म के नाम पर वोट डालने की बात कही

ओपिनियन पोल में सबसे ज्यादा 24% लोगों ने जाति और धर्म के नाम पर वोट डालने की बात कही। इसके अलावा, 23% विकास, 21% कानून और सुरक्षा, 16% सरकारी योजनाओं से लाभ मिलने, 10% महंगाई, और 5% लोगों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट देने का इच्छा जाहिर की।

सबसे कम 1% लोगों ने कहा कि वो राम मंदिर के मुद्दे पर अपना वोट देंगे। ये ओपिनियन पोल 22 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुआ। इसमें 18 साल से लेकर 45 साल से अधिक उम्र वाले 20 हजार लोगों से सवाल पूछे गए जिसमें सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के लोग शामिल थे।

Read More : Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Uttar Pradesh and Uttarakhand: पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स प्री-पोल सर्वे : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कौन जीत रहा है?

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT