India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaya Kishori on Mahakumbh : महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज पहुंची आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी ने लोगों से कुंभ नगरी आने का आग्रह किया और कहा कि इस तरह के समागम के दौरान जो ऊर्जा पैदा होती है, वह सामान्य दिनों में देखने को नहीं मिलती। किशोरी ने आगे कहा कि यहां आने वाले हर व्यक्ति को शांति, ज्ञान, अध्यात्म और संस्कृति सब कुछ मिलेगा। किशोरी ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ त्रिवेणी संगम पर नाव की सवारी कर रही थीं।
जया किशोरी ने कहा, “यहां आए सभी लोगों की भावनाएं शानदार हैं। इतनी ठंड के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना अद्भुत है। मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है… इतनी बड़ी संख्या में भक्तों को एक ही स्थान पर देखना एक अनोखी ऊर्जा पैदा करता है, जो आम दिनों में नहीं होती…”। आज इस मकर संक्रांति पर न केवल यहां मौजूद लोगों ने बल्कि पूरे ‘सनातन धर्म’ ने स्नान किया। यह सनातन की अमरता का उत्सव है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाएगी हरियाणा की पूरी कैबिनेट, CM सैनी भी लगाएंगे घाट पर डुबकी
मैं यहां पहुंचकर दुनिया के सभी लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं। मोदी जी एक असाधारण व्यक्ति हैं। योगी-मोदी की यह जोड़ी इस देश में योग के सार को फैलाने के लिए एक साथ आई है” वहीं स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी लोगों को सामूहिक धार्मिक सभा देखने के लिए आमंत्रित किया और कहा, “इस मकर संक्रांति पर न केवल यहां मौजूद लोगों का, बल्कि पूरे सनातन धर्म का ‘स्नान’ हुआ।
आज हमने अपने करोड़ों लोगों के परिवार के साथ पवित्र स्नान किया…सनातन धर्म की शक्ति सभी के लिए है, चाहे आप कहीं के भी हों। मेरा मानना है कि संगम की पवित्र डुबकी में हर समस्या का समाधान है।”अब तक करीब 2 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। शाम तक 2.50 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके होंगे।”
Makar Sankranti 2025 : जानें मकर संक्रांति का पौराणिक महत्व और आखिर क्यों मनाई जाती है प्रतिवर्ष
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर…
सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त…
कहा, सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं…
सरकार का विकसित हरियाणा-विकसित भारत के मूल मंत्र को पूरा करने का है लक्ष्य :…
पंडित श्रीराम शर्मा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत किया संघर्ष India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Case : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…