होम / JEE Main 2024 Result : हरियाणा के 2 छात्र टॉप लिस्ट में शामिल

JEE Main 2024 Result : हरियाणा के 2 छात्र टॉप लिस्ट में शामिल

BY: • LAST UPDATED : April 25, 2024
  • jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी देख सकेंगे रिजल्ट

India News (इंडिया न्यूज), JEE Main 2024 Result : जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जी हां, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी किए गए जेईई मेन सेशन-1 और सेशन-2 के कंबाइंड परिणाम में 56 उम्मीदवारों को पूरे 100 परसेंटाइल मिले हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं।

इतना ही नहीं, इस बार 100 पर्सेटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की सूची में 2 लड़कियां भी शामिल हैं जिनमें दिल्ली निवासी शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक निवासी सान्वी जैन है। वहीं हरियाणा से भी 2 अभ्यर्थियों आरव भट्‌ट और शिवांश नायर ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

गत वर्ष की बात करें तो इस रिजल्ट में केवल एक ही लड़की को 100 परसेंटाइल मिले थे। जनवरी सत्र में जहां 23 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए थे, वहीं अप्रैल सत्र में 33 ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। कंबाइंड रिजल्ट में 100 परसेंटाइल पाने वाले कुल 56 अभ्यर्थियों में 40 जनरल कैटेगरी, 10 ओबीसी और 6 जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से हैं। 100 पर्सेटाइल पाने वाले सबसे ज्यादा 15 अभ्यर्थी तेलंगाना से हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं।

JEE Main 2024 Result : राज्यों के टॉपर पर एक नजर

  • हरियाणाः  आरव भट्ट, शिवांश नायर।
  • उत्तर प्रदेश: सोमनाथ यादव।
  • उत्तराखंडः शिवम अग्रवाल।
  • चंडीगढ़ः वेदांत सैनी।
  • दिल्ली: माधव बसंल, तान्य झा, शायना सिंहा,इस्पित मित्तल, अर्श गुप्ता, भावेश रामकृष्णन कार्तिक।
  • मध्य प्रदेशः आदित्य प्रताप सिंह बजरंगी।
  • अज्ञानः पदमा रिजवान।
  • हिमाचलः अमृत कौशल।
  • पंजाबः रचित अग्रवाल, आदेशवीर सिंह।
  • जम्मू-कश्मीरः सुशांत पाथा।

यह भी पढ़ें : Wrestling Federation Athlete Commission : नरसिंह पंचम यादव बने भारतीय कुश्ती महासंघ एथलीट आयोग के अध्यक्ष, पैनल की सदस्य चुनी गईं निक्की

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT