India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand Accident, गुमला : झारखंड के जिला गुमला में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 लोगों की अकाल मौत हो गई। जी हां, जिले में एक वाहन के पलटने से उसमें सवार चार लोगों मारे गए हैं वहीं वहीं 30 लोग जख्मी हुए हैं।
जानकारी देते हुए गुमला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देर रात एक वाहन लोगों को लेकर एक शादी समारोह में जा रहा था कि इस दौरान रास्ते में वह नियंत्रण खो बैठा और लोगाें से भरा वाहन पलट गया। इस हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 30 यात्री जख्मी हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं जब इस बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मालूम हुआ तो उन्होंने गहरा शोक जताया। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि “गुमला के डुमरी में हुई दुर्घटना के दौरान चार लोगों की मौत से काफी दुखी हूं। ईश्वर उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे।
यह भी पढ़ें : Sonali Phogat Murder Case Updates : आरोपी पीए सुखविंदर की जमानत मंजूर
यह भी पढ़ें : Operation Cauvery Update 3 May : सूडान से 231 भारतीयों का जत्था मुंबई पहुंचा