होम / Jharkhand Big Accident ट्रक से भिड़ी बस, 16 लोगों की मौत

Jharkhand Big Accident ट्रक से भिड़ी बस, 16 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : January 5, 2022

इंडिया न्यूज, पाकुड़।
Jharkhand Big Accident झारखंड के पाकुड़ में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 16 लोगों की अकाल मौत हो गई। बताया जा रहा है हादसा उस समय हुआ, जब साहिबगंज से दुमका जा रही बस की लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड पर गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से भिड़ंत हो गई। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। हादसे में 20 लोगों के जख्मी होने का भी समाचार है। एसपी एचपी जनार्दन ने अब तक 16 शव बरामद किए जाने की पुष्टि की है। बस के अंदर से लोगों को निकालने का काम अब तक जारी है।

दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े (Jharkhand Big Accident)

Jharkhand Big Accident

हादसा इतना भयंकर था कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। जैसे ही हादसा हुआ तो कई लोग उछलकर बस के बाहर आकर आ गिरे वहीं कई लोग बस के अंदर ही फंस गए। लोगों को निकालना बड़ा मुश्किल था इसलिए बस की बॉडी को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं सूत्रों का कहना है कि अभी हादसे में मरने वालो ंकी संख्या बढ़ेगी। वहीं पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी।

कोहरा माना जा रहा हादसे का कारण (Jharkhand Big Accident)

वही पुलिस अधिकारियों का मानना है कि प्रथम दृश्य से लगता है कि हादसा कोहरे के कारण हुआ है। शायद ट्रक चालक को सामने आती बस दिखाई नहीं दी जिस कारण उसने सीधे बस में टक्कर मार दी। मालूम हुआ है कि जिस समय हादसा हुआ तो उस समय बस में बैठे काफी लोग सो रहे थे।

Also Read: Coronavirus Disease In Haryana 10 दिन में 4302 कोरोना मामले, अकेले गुरुग्राम में 2564

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT