इंडिया न्यूज, जोधपुर।
राजस्थान के जोधपुर में कल रात से तनाव का माहौल बना हुआ है। ईद के मौके पर जमकर बवाल किया जा रहा है। एहतियात को लेकर प्रशासन द्वारा जोधपुर के 10 इलाकों में कल तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। इधर, प्रदर्शनकारियों ने सूरसागर इलाके में विधायक के घर के बाहर आगजनी की। वहीं बढ़ते तनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना पर रिपोर्ट मांग ली है।
जोधपुर के कई इलाकों में लगातार तलवारबाजी, पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं चल रही हैं। जिसमें पत्थरबाजी में अभी तक 5 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। हिंसा के विरोध में लोगों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कर दिया गया है। वहीं, शहर के इन उदयमंदिर, सदर कोतवाली, नागोरी गेट, सरदारपुरा, सदर बाजार, खांडाफलसा, सुरसागर, प्रतापनगर, देवनगर व प्रतापनगर सदर इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है।
आज सभी जगह ईद का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और इसी दौरान दक्षिण कश्मीर में पत्थरबाजी करने का एक मामला सामने आया है। बता दें कि अनंतनाग में सुबह नमाज अता की जा रही थी कि नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी की गई। इस दौरान लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके। पिछले 2-3 साल से कोरोना का दौर होने के कारण मस्जिद पर लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं हो सकी थी लेकिन अब काफी समय बाद ईद के मौके पर यहां मस्जिद पर काफी संख्या में लोग पहुंचे।
यह भी पढ़ें : भारत में जल्द ले सकेंगे 5जी का आनंद