इंडिया न्यूज, Johnson & Johnson Company: अमेरिका की दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) ने वर्षों पुराने मुकदमे को हल करने के लिए 8.9 अरब डॉलर का प्रपोजल तैयार किया है। बता देें कंपनी के टैल्कम पाउडर प्रोडक्ट पर हजारों केस चल रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने समझौते के लिए प्रपोजल तैयार किया है, जिसमें कंपनी के टैल्कम पाउडर प्रोडक्ट से जिन लोगों को कैंसर हुआ है, वह उन लोगों को करीब 73 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा देगी। लेकिन कंपनी के प्रपोजल को अभी अदालत से अप्रूवल नहीं मिला है।
सूत्रों के अनुसार फर्म ने कभी भी गलत काम स्वीकार नहीं किया, लेकिन मई-2020 में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में अपना टैल्क-आधारित बेबी जॉनसन पाउडर बेचना बंद कर दिया, जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है, इसलिए वह इन मुकदमेबाजी के झंझट से बाहर निकलना चाहती है।
वहीं कंपनी के मुकदमेबाजी के उपाध्यक्ष एरिक हास ने एक बयान में कहा कि कंपनी का मानना है कि सभी दावे नकली हैं और इनमें वैज्ञानिक योग्यता की कमी है। J&J की सहायक कंपनी LTL Management LLC के माध्यम से 25 वर्षों में हजारों दावेदारों को 8.9 अरब डॉलर का भुगतान किया जाएगा, जिसे दावों को दिवालियापन प्रोटेक्शन के लिए दायर किया गया था।
यह भी पढ़ें : Gold Silver Price : सोने की कीमत आज 60 हजार के पार