होम / JP Nadda’s Counter Attack : कांग्रेस का ‘दिवालियापन’ नैतिक और बौद्धिक है, वित्तीय नहीं : नड्डा

JP Nadda’s Counter Attack : कांग्रेस का ‘दिवालियापन’ नैतिक और बौद्धिक है, वित्तीय नहीं : नड्डा

• LAST UPDATED : March 21, 2024
  • बोले- कांग्रेस को जनता पूरी तरह से खारिज कर देगी

India News (इंडिया न्यूज), JP Nadda’s Counter Attack, नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैंक खातों को ‘फ्रीज’ (लेन-देन पर रोक) किए जाने के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ‘ऐतिहासिक हार’ की आशंका को देखते हुए उसका शीर्ष नेतृत्व भारतीय लोकतंत्र और संस्थाओं के खिलाफ ‘जमकर भड़ास’ निकाल रहा है।

नड्डा ने कांग्रेस के आरोपों के कुछ ही देर बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि कांग्रेस अपनी ‘अप्रासंगिकता’ का दोष अपनी सुविधा के अनुसार ‘वित्तीय परेशानियों’ पर मढ़ रही है जबकि वास्तव में उसका दिवालियापन नैतिक और बौद्धिक है, वित्तीय नहीं।

कांग्रेस ने देश को जमकर लूटा

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने पुन: कहा कि जिस पार्टी ने हर क्षेत्र, हर राज्य और इतिहास के हर पल लूट की हो, उसके लिए वित्तीय लाचारी की बात करना काफी हास्यास्पद है। जीप से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले से लेकर बोफोर्स तक सभी घोटालों से जमा हुए पैसे का इस्तेमाल कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार में कर सकती है।

वहीं नड्डा ने कहा कि कांग्रेस को जनता पूरी तरह से खारिज कर देगी और ऐतिहासिक हार के डर से उनके शीर्ष नेतृत्व ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और भारतीय लोकतंत्र और संस्थानों के खिलाफ बयानबाजी की। उन्होंने कहा कि अपनी गलतियों को सुधारने की जगह कांग्रेस अपनी परेशानियों के लिए अधिकारियों को दोषी ठहरा रही है। चाहे ITAT हो या दिल्ली HC, उन्होंने कांग्रेस से नियमों का पालन करने, बकाया करों का भुगतान करने के लिए कहा है, लेकिन पार्टी ने कभी ऐसा नहीं किया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Cylinder Fire : सिलेंडर से घर में लगी आग, 3 बच्चों सहित परिवार के 5 लोग जिंदा जले

यह भी पढ़ें : Manohar Lal Z+ Security : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को Z+ सिक्योरिटी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox