India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kanchanjunga Express Train Accident : बिहार-बंगाल की सीमा के पास एक ट्रेन हादसे से एक बड़ा जानी नुकसान हो जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण कंजनजंगा एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हादसे के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार रंगा पानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में 3 बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं हादसा होते ही रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार जुटी हुई है। अभी तक की जानकारी में 15 लोग अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं।
लोगों का कहना है कि निजबाड़ी से कुछ दूर पहले ट्रेन खड़ी थी।
अचानक पीछे से मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान कुछ बोगियों के पहिए पटरी से नीचे जा उतरे वहीं्र दो बोगी एक-दूसरे के ऊपर जा चढ़ी। वहीं मालगाड़ी का एक डिब्बा हवा में ऊपर उठ गई। वहीं हादसे के बाद रेल परिचालन ठप है। इधर, रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है।
रेलवे ने कहा कि 03323508794, 03612731621, 03612731622, 03323833326, 03612731623 पर कॉल कर अपने परिजनों या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के CPRO सब्यसाची दे ने कहा कि जिस ट्रैक पर हादसा हुआ है, उसे आज रात तक चालू कर दिया जाएगा। डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस भी रात में चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं।
वहीं जैसे ही हादसे में कई लोगों के मारे जाने की सूचना रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मिली तो उन्होंंने इस रेल दुर्घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कि हादसे के बाद से घटनास्थल पर लगातार बचाव कार्य जारी है।