इंडिया न्यूज़, कानपुर:
Kanpur Raid on Perfume Trader कानपुर में इत्र कारोबारी (Itra Businessman) पीयूष जैन पर पर हुई जीएसटी इंटेलिजेंस (GST Raid In Kanpur) इंकम टेक्स डिपार्टमेंट रेड (IT Raids) में अभी तक 257 करोड़ (Counting Of Currency) रुपए बरामद किए जा चुके हैं। यही नहीं पीयूष के ठिकानों से जांच एजेंसी ने भारी मात्रा में 257 किलो सोना-चांदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया है जो कि 500 चाबियों में छिपाकर रखा हुआ था। जैन के तिलसिम से रुपयों की गड्डियां मिलने का सिलसिला पिछले तीन दिनों से जारी है। इत्र कारोबारी से जांच एजेंसियों ने 16 ऐसी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं जिनकी बाजार वैल्यू करोड़ों में बताई जा रही है। सीबीआई को जांच के दौरान पता चला है कि पीयूष के पास दुबई में दो प्रोपर्टियां हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 1 मुंबई में 2, कानपुर में 4, और कन्नौज में सात ऐसी संपत्तियां हैं जो कि बेशकीमती हैं।
Kanpur Raid on Perfume Trader: अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले (Itra Businessman)कानपुर के पीयूष जैन के घर पर जांच एंजेसी (IT Raids) ने 22 दिसबंर को दस्तक दी थी। जैन से इंकम टेक्स डिपार्टमेंट करीब 50 घंटों से पुछताछ कर रही है। पूछताछ में इत्र कारोबारी ने कई खुलासे किए हैं। बता दें कि जैन पर टैक्स चोरी (Illegal Assets) और अवैध कारोबार करने के आरोप लगे हैं। इन्हीं आरोपों के चलते ही पीयूष के ठिकानों पर पिछले 150 घंटे से दिन रात छानबीन चल रही है। जांच एजेंसी को अंदेशा तो था कि जैन के ठिकानों से कुछ तो जरूर मिलेगा लेकिन इतना धन मिलेगा इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था।
Kanpur Raid on Perfume Trader: आप जानकार हैरान होंगे कि (Itra Businessman) पीयूष के ठिकानों से अभी तक पीयूष जैन के ठिकानों से इतना धन बरामद (Counting Of Currency) किया जा चुका है कि वह 17 बक्सों में भी समा नहीं पाया है। वहीं जांच एजेंसियां (IT Raids) शुरू में हाथों से नोटों की गिनती कर रही थी। लेकिन जब कुबेर का भंडार मिलता ही गया तो एजेंसी नोटों की गड्डियां गिनने के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ा। यही नहीं पहले जांच टीम में कुछ ही लोग शामिल थे। लेंकिन तीन कई दिनों से चल रही जांच में अन्य सहकर्मियों को शामिल किया गया और जांच शिफ्टों में तबदील हो गई। बता दें कि अभी भी पीयूष जैन के तिलिसिम को तोड़ने का प्रयास जांच एजेंसियां कर रही हैं। वहीं जांच एजेंसियां यह पता करने की कोशिश कर रही हैं कि जैन के पास इतनी दौलत कहां से आई।
Also read: Haryana Cabinet Expansion Tomorrow हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार कल
Also Read: Chandigarh MC Election Results 2021 भाजपा को झटका, ‘आप’ ने जीती 14 सीटें
हरियाणा में बढ़ते अपराध ने इंसानियत का गला घौंट कर रख दिया है। लगातार हरियाणा…
इस समय हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता…
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…