इंडिया न्यूज, Haryana News (kanwar Yatra 2022): सावन माह में अक्सर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए जाते हैं और इस बार भी 14 जुलाई से सावन शुरू होगा, जिसको लेकर भोले के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
इसी बीच सुरक्षा के बंदोबस्तों को लेकर कांवड़ यात्रा-2022 के लिए उत्तराखंड जाने वाले कांवड़ियों के रजिस्ट्रेशन कराना अब जरूरी कर दिया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन कांवड़िये उत्तराखंड में एंट्री नहीं कर सकेंगे। इस बारे में पुलिस प्रशासन ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। (kanwar Yatra 2022)
पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने एक पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad जारी किया है। इस पोर्टल पर आपको अपनाएक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। पोर्टल पर अपना नाम, पिता का नाम, घर का पता, आधार कार्ड नंबर, हरिद्वार आने व जाने की तिथि, ग्रुप सदस्यों की संख्या और वाहन नंबर भी रजिस्टर्ड कराने होंगे। इसके पश्चात एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी होगा, जिसके आधार पर ही आप उत्तराखंड में प्रवेश कर सकेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए हरियाणा के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने को कहा गया है। जल्द ही रूट प्लान भी तैयार किया जाएगा ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें: Lalu Yadav Health: लालू को एम्स में नहीं पढ़ने दी गई गीता
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…