इंडिया न्यूज, बेंगलुरु।
कर्नाटक (कर्नाटक स्कूला का विरोधाभासी फरमान न्यूज) में हिजाब का मामला पूरी तरह से थमा नहीं था कि अब बाइबिल पर विवाद शुरू हो गया है। बता दें कि बेंगलुरु का एक क्लेरेंस हाई स्कूल है जिसके प्रबंधन ने एक फरमान जारी किया है और कहा कि स्कूल में बच्चों को बाइबिल लाना अनिवार्य होगा। वहीं जैसे ही फरमान जारी किया गया तो हिंदू संगठनों ने इसका जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के क्लेरेंस हाई स्कूल प्रशासन ने बच्चों के अभिभावकों से एक फॉर्म पर लिखवाया है कि वे अपने बच्चों को बाइबिल स्कूल लाने पर विरोध नहीं जताएंगे। इस बारे में हिंदू जनजागृति समिति के राज्य प्रवक्ता मोहन गौड़ा का कहना है कि स्कूल गैर-इसाई छात्रों को बाइबिल पढ़ने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।
ज्ञात रहे इसी वर्ष कर्नाटक में हिजाब पर विवाद शुरू हुआ था। उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण कॉलेज में बैठने से रोक दिया था। जिसका कारण कॉलेज मैनेजमेंट ने नई यूनिफॉर्म पॉलिसी बताया था। वर्तमान में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।