इंडिया न्यूज, New Delhi (Karnataka Helicopter Factory) : एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्टरी अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है जिसे अब जल्द ही यानि 6 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर्नाटक के तुमकुरु में देश को सौंप देंगे। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अगले 20 वर्षों में 1,000 से अधिक हेलिकाप्टर इस फैक्टरी में तैयार होंगे।
एलयूएच के बाद यहां लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (IMRH) का निर्माण करने की भी योजना है। इसके अलावा LCH, LUH, सिविल ALH और IMRH की मुरम्मत भी होगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस फैक्टरी से प्रदेश के करीब 6,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि उक्त ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री 615 एकड़ में बनी है। शुरुआत में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) का उत्पादन करेगी। फिलहाल शुरुआती में फैक्टरी में हर वर्ष 30 हेलिकॉप्टर तैयार किए जाने हैं।
यह भी पढ़ें : International Surajkund Fair : मेले में उमड़ी देश-विदेश से भारी भीड़
यह भी पढ़ें : Avalanche in Gulmarg : गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में भारी हिमस्खलन