इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Katrina Vicky Wedding : बालीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ गुरुवार को अभिनेता विक्की कौशल के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गई।
कैटरीना-विक्की का विवाह गुरुवार को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में हुआ। दोनों ने शाम करीब 5 बजे फेरे लिए। दूसरी ओर, कैटरीना-विक्की के फैंस उनकी शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते रहे।
रात करीब 8.30 बजे विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर कर एक नोट लिखा- हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें आज इस लम्हे तक ले आई। आप सभी से प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक नए सफर की शुरूआत कर रहे हैं।
विक्की की सोशल मीडिया पोस्ट से पहले ही शाम करीब 7 बजे फोर्ट के अंदर की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं। कैटरीना जूड़ा बांधे, गजरा लगाए, लाल लहंगे में दिखीं।
विक्की कौशल सफेद शेरवानी पहने नजर आए। खबर ये भी है कि शादी के बाद होटल मैनेजमेंट ने गांव वालों को मिठाइयां भेजीं।
शादी में परिवार के लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए। शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट के लिए गुरुवार सुबह 10:30 बजे तक कोर्टिल रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट रखा गया था।
दोपहर 12 बजे से राजपूताना ठाठ के साथ शादी की रस्में शुरू हुई थीं। दोपहर 1 बजे सेहराबंदी हुई। इसके बाद विंटेज कार में फोर्ट के अंदर ही बारात निकाली गई। विक्की कौशल घोड़ी पर भी सवार हुए।
दोपहर करीब 3.30 बजे फेरे और विवाह की दूसरी रस्में शुरू हुईं। शाम करीब 5.15 बजे सारी रस्में पूरी हो गईं। फेरों के बाद विक्की और कैटरीना ने परिवार के बड़ों से आशीर्वाद लिया। शादी के बाद कैटरीना-विक्की ने फोर्ट के बाहर मौजूद अपने फैंस के लिए मिठाइयां और केक भेजा।
दिनभर कैटरीना-विक्की विवाह की गोपनीयता बनाए रखने के लिए जद्दोजहद जारी रही। सिक्योरिटी गार्ड्स ने महल और खिड़कियों को काले कपड़े से कवर कर दिया था ताकि कोई भी दूल्हा-दुल्हन के फोटो, वीडियो कैप्चर न कर सके।
इसके बाद मर्दाना महल के सामने ओपन गार्डन में कैटरीना-विक्की ने 7 फेरे लिए। इस शाही शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं। आफ्टर पार्टी रात 1 बजे तक चलेगी।
इस बिग इंडियन वेडिंग में अर्जुन कपूर, कनिका कपूर, गुरदास मान, कर्ण जौहर, फराह खान, म्यूजिकल जोड़ी मंज मुसिक और निंडी कौर, आस्था गिल और डीजे चेतस जैसे सेलेब्स पहुंचे थे।
अक्षय कुमार और सारा अली खान के देर रात शामिल होने की उम्मीद है। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान और अंबानी परिवार से किसी भी सदस्य की अभी तक कोई फोटो या सूचना सामने नहीं आई है। इनके भी देर रात होने वाले रिसेप्शन में शामिल होने की उम्मीद है।
Read More : Beware of Thugs छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए कोई कंपनी अधिकृत नहीं
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…