इंडिया न्यूज, Uttrakhand (kedarnath Dham): उत्तराखंड के जिला रुद्रप्रयाग स्थित भगवान शिव के 5वें ज्योतिर्लिग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का श्रद्धालुओं में बेसब्री से इंतजार है। इस बार मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को खोले जाएंगे।
जानकारी देते हुए केदारनाथ, बद्रीनाथ मंदिर समिति के प्रवक्ता डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 20 अप्रैल को पहले भैरवनाथ की पूजा होगी, तदोपरांत 21 अप्रैल को प्रभु केदारनाथ की पंचमुखी डोली केदारनाथ की ओर प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें : Mahashivratri Celebrations : शिवरात्रि को लेकर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़
बता दें कि 22 अप्रैल रात्रि को विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी। 23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी। 24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी और अंत में 25 अप्रैल की सुबहप्रात: 6.20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2023 : जानिए क्यों मनाया जाता है शिवरात्रि का पर्व, पूजा का मुहूर्त, विधि और किस मंत्र का करें उच्चारण