होम / kenyan Woman Arrest : दिल्ली हवाईअड्डे पर 38 करोड़ की कोकीन की तस्करी के आरोप में केन्याई महिला गिरफ्तार

kenyan Woman Arrest : दिल्ली हवाईअड्डे पर 38 करोड़ की कोकीन की तस्करी के आरोप में केन्याई महिला गिरफ्तार

• LAST UPDATED : June 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), kenyan Woman Arrest, नई दिल्ली : दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 38 करोड़ रुपए मूल्य की कोकीन की तस्करी कर रही एक केन्याई महिला को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कोकीन शराब की बोतलों में छिपाकर रखी गई थी। आरोपी, अदीस अबाबा होते हुए केन्या से आई थी। हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उसे रोका गया और जांच की गई।

आरोपी महिला के बैग से मिली 2.5 किलोग्राम कोकीन

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बैग से मिली 3 शराब की बोतलों में 2.5 किलोग्राम कोकीन छिपाकर रखी गई थी। उन्होंने कहा कि यात्री को यह बैग नैरोबी में दिया गया था जिसे दिल्ली पहुंचकर एक व्यक्ति के हवाले करना था। अधिकारी ने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर 38.05 करोड़ रुपए मूल्य की कोकीन जब्त कर ली गई। उन्होंने कहा कि आरोपी को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

15 जून को भी एक केन्याई महिला को पकड़ा था

उल्लेखनीय है कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर 15 जून को एक अन्य केन्याई महिला को 13 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार किया था। यह कोकीन शराब की दो बोतलों में घोली गई थी। इस बीच अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर काम कर रही निजी एजेंसियों के दो कर्मचारियों के खिलाफ 2.42 करोड़ रुपए के सोने की तस्करी करने को लेकर दो अलग मामले दर्ज किए।

सीमा शुल्क ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ”दो लोगों की तलाशी के दौरान उनके पास से 4.63 किलोग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत तकरीबन 2.42 करोड़ रुपये है।” तलाशी के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : Narendra Modi US Visit LIVE Update : जो बाइडन, प्रथम महिला ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्हाइट हाउस में निजी रात्रिभोज की मेजबानी की

Tags: