होम / kerala Firecrackers Fire : दिवाली से पहले मंदिर में आतिशबाजी के दौरान बड़ा धमाका, सैकड़ों लोग आए चपेट में

kerala Firecrackers Fire : दिवाली से पहले मंदिर में आतिशबाजी के दौरान बड़ा धमाका, सैकड़ों लोग आए चपेट में

• LAST UPDATED : October 29, 2024
  • 154 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), kerala firecrackers fire: केरल में सोमवार को देर रात नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखा जलने के कारण बड़ा धमाका हो गया, जिसमें 150 से अधिक लोग जख्मी हो गए और 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटना जूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार आधी रात के बाद हुई। इस दौरान मंदिर में 500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए आए हुए थे।

kerala Firecrackers Fire : प्रत्यक्षदर्शियों ने ये बताया घटना का कारण

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि यह हादसा तब हुआ जब पटाखों से उठी चिंगारी मंदिर के एक कमरे में रखे अन्य पटाखों पर जा गिरी, जिससे विस्फोट हो गया। अधिकारियों के अनुसार आठ लोगों की हालत काफी गंभीर हैं। कुल 154 लोग इस विस्फोट और उसके बाद भगदड़ में घायल हुए हैं, इनमें से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

Mumbai Bandra Railway Station पर मची भगदड़, एक दूसरे को रौंदने का भयावह मंज़र सीसीटीवी में कैद, इतने लोग घायल

जानकरी के अनुसार, मंदिर प्रबंधन ने त्योहार के लिए पटाखे रखे हुए थे। इस घटना में घायल एक युवती ने बताया कि चिंगारी पटाखों के कमरे में गिरते ही सब लोग भागने लगे. उसने कहा, मैं और कुछ अन्य लोग गिर पड़े और हमें चोटें आईं।

विधायक एम. राजगोपाल ने जताया दुख

स्थानीय विधायक एम. राजगोपाल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा और जिला कलेक्टर से बात की गई है और उन्होंने बताए पटाखे हल्के थे, नहीं तो एक इससे भी भयानक हादसा हो जाता। कासरगोड सांसद राजमोहन उन्नीथन ने बताया कि आधी रात के बाद त्योहार का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Gurugram Fire: गुरुग्राम में हुआ बड़ा हादसा, एस्सेल टावर के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 5 लोग बुरी तरह झुलसे