होम / Papalpreet Singh Arrest : अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत सिंह गिरफ्तार

Papalpreet Singh Arrest : अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत सिंह गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : April 10, 2023

इंडिया न्यूज, Punjab (Papalpreet Singh Arrest) : काफी दिनों से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत को आखिर पंजाब पुलिस ने होशियारपुर से दबोच लिया है। इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस और काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त कार्रवाई रही। ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पहले ही होशियारपुर के एक डेरे में लगे सीसीटीवी पपलप्रीत कैद हुआ था। तब से माना जा रहा था कि अब दोनों अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए हैं।

बब्बर खालसा से रहा है संबंध

आपको बता दें कि पपलप्रीत का बब्बर खालसा समेत कई खालिस्तान समर्थक संगठनों से नाता रहा है। इतना ही नहीं उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। वह पंथक मामलों की अच्छी जानकारी रखता है। देश-विदेश में खालिस्तान समर्थक कई समूहों और नेताओं से पपलप्रीत के संबंध हैं।

पपलप्रीत सिख यूथ फ्रंट बनाकर 1984 के दंगा पीड़ितों के लिए भी आवाज उठाता रहा है। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के यूके विंग के हस्तक्षेप से उसे युवा विंग के चीफ आर्गेनाइजर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद उसने सिख यूथ फ्रंट को भंग कर शिअद (अमृतसर) में मिला दिया था।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT