होम / Khatu Shyam Temple Stampede : भगदड़ में इतने लोग मारे गए

Khatu Shyam Temple Stampede : भगदड़ में इतने लोग मारे गए

BY: • LAST UPDATED : August 8, 2022

इंडिया न्यूज, Rajasthan News (Khatu Shyam Temple Stampede): अक्सर मंदिरों में भगदड़ के मामले रोजाना सामने आने लगे हैं। पहले जहां हिमाचल के नैना देवी परिसर में भगदड़ से काफी लोग मारे गए थे। जम्मू में नववर्ष पर मां वैष्णों धाम में भी भगदड़ में कई लोग मारे गए थे वहीं सोमवार की सुबह राजस्थान के सीकर में सुबह खाटूश्याम मंदिर (Khatu Shyam Temple) में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत हो गई और 4 लोग जख्मी हो गए। बता दें कि खाटूश्याम के मासिक मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। पट बंद होने के कारण श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर की लाइन लग जाती है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार हादसा लगभग अलसुबह 5 बजे के आस-पास हुआ जब एकादशी के मौके पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई थी। देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में लगे थे। जैसे ही सुबह मंदिर के पट खुले तो इसी दौरान पहले दर्शन पाने को लेकर श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। जिस कारण कई लोग इसकी चपेट में आए गए। 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

Khatu Shyam Temple Stampede

Khatu Shyam Temple Stampede

एक की पहचान, दो की नहीं

बता दें कि इस भगदड़ में जो लोग मारे गए हैं, उनमें एक महिला का नाम शांति देवी है जबकि दो की पहचान अभी नहीं हो पाई। बॉडीज को खाटूश्यामजी अस्पताल की मॉचुर्री में रखवाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम होगा।

प्रधानमंत्री और सीएम ने हादसे पर किया शोक व्यक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि खाटू श्यामजी में जो भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उससे मैं काफी दुखी हुआ हूं। वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। उन्होंने घायलों की जल्द ठीक होने की भी कामना की है।

ये लोग हुए जख्मी

हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनमें शिवचरण (50), मनोहर (40), करनाल की इंदरादेवी (55) और अलवर की अनोजी (40) घायल हुए हैं। इन घायलों में मनोहर लाल की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT