देश

Khelo India University Games : ऐतिहासिक होंगी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : गिरीश चन्द्र यादव

  • खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं चाक-चौबंद होंगी

  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन

  • पूरा शहर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के रंग में नजर आएगा

  • प्रतियोगिता के वेन्यू स्थल पर बनेगा एक छोटा अस्पताल, चिकित्सक रहेंगे तैनात, दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी

India News (इंडिया न्यूज), Khelo India University Games, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने 25 मई से शुरू हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में जहां-जहां प्रतियोगिताएं हाेंगी, वहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। खिलाड़ियों के लिए आने-जाने का बेहतर प्रबंध किया जाए। गर्मी के मद्देनजर पेयजल की अधिक से अधिक व्यवस्था होनी चाहिए।

बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में बने कंट्रोल रूम में बैठक करते हुए यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रहे महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। खिलाड़ियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन का मौका उत्तर प्रदेश को मिला है। इसका सफल आयोजन कराना सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए आयोजन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को एक टीम भावना से कार्य करना होगा और यूनिवर्सिटी गेम्स को ऐतिहासिक बनाना होगा।

खिलाड़ियों एवं अन्य आगंतुकों को मिलेंगी उच्चस्तरीय सुविधाएं

वहीं अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डाॅ. नवनीत सहगल ने गेम्स की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह किया जाएगा। पूरा शहर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के रंग में नजर आएगा। खिलाड़ियों एवं अन्य आगंतुकों के लिए उच्चस्तरीय सुविधा की जा रही हैं। एअरपोर्ट पर खिलाड़ियों के स्वागत का अच्छा प्रबंध रहेगा।

चारों शहरों में 25 स्क्रीन के माध्यम से खेल का प्रसारण कराया जाएगा। गेम्स के प्रति जनसहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए मैराथन का आयोजन होगा। अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के लिए जितने भी वेन्यू निर्धारित किये गये हैं, वहां पर एक छोटा अस्पताल भी बनेगा जहां बनेगा जाहं चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी। सामान्य दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। खेल वेन्यू के आस-पास हास्पिटल भी चिन्हित किए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोगि किया जा सकेगा। साथ ही एम्बुलेंस की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।

200 एनसीसी कैडेट्स सहित 1500 वालंटियर्स की ली जाएंगी सेवाएं

इस बारे में लखनऊ सहित नोएडा, वाराणसी एवं गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं। डाॅ. सहगल ने बताया कि खिलाड़ियों की सुविधा हेतु 200 एनसीसी कैडेट्स सहित 1500 वालंटियर्स की सेवाएं ली जाएंगी। इनके अतिरिक्त विभिन्न यूनिवर्सिटीज 42 लाइजनर आफिसर्स भी लगाए गए हैं। खिलाड़ियों के ठहरने हेतु वातानुकुलित कमरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कार वितरण हेतु प्रदेश मंत्रीगणों को आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही अन्य राज्यों के भी मंत्रीगणों को आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में कमिश्नर लखनऊ, सुश्री रोशन जैकब, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, एलडीए के वीसी, लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य, परिवहन, नगर निगम आदि विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Trains Of Haryana: दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर 24 नवंबर को 4 घंटे का ब्लॉक, यात्रियों को होगी परेशानी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trains Of Haryana: आगामी 24 नवंबर को दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर…

4 mins ago

Air Pollution: प्रदुषण विभाग के अधिकारी का कड़ा एक्शन, नियम न मानने वालों पर ठोका जुर्माना

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित…

14 mins ago

Gurgaon News : हरियाणा पावर ग्रिड विकास एवं पंचायत विभाग के बीच CSR गतिविधियों के तहत हुआ MOU साइन 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में साइन हुआ MOU India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

19 mins ago

Rahul Gandhi: “EVM गड़बड़ी की स्क्रिप्ट लिखते हैं कांग्रेस नेता…”, राज्यमंत्री गौरव गौतम का राहुल गांधी पर तंज

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार को जिला कष्ट…

38 mins ago