होम / Teenager Girl Murder : किशोरी की हत्या कर आंखें निकाली, हाथों में कील भी ठोंकी

Teenager Girl Murder : किशोरी की हत्या कर आंखें निकाली, हाथों में कील भी ठोंकी

BY: • LAST UPDATED : June 10, 2023
  • अर्धनग्न हालत में मिला शव, मुंह में ठूंसा हुआ था कपड़ा

India News (इंडिया न्यूज), Teenager Girl Murder, उत्तर प्रदेश : प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें जिसने भी जाना उसकी रूह तक कांप गई है। बता दें कि यहां टूंडला में एक किशोरी का ऐसा शव मिला है जिसके हाथों में कील ठोंकी हुई है और इतना ही नहीं आंखें भी निकाल ली गईं। मालूम हुआ है कि किशोरी शुक्रवार दोपहर को घर से लापता थी। लेकिन आज ऐसी हालत में मिले शव को देखकर सदमे में आ चुके हैं। वहीं पुलिस ने मौकास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

10वीं कक्षा की थी छात्रा

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव निवासी 10वीं कक्षा की छात्रा शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद लापता हो गई थी। काफी तलाश करने पर भी छात्रा का कुछ ता-पता नहीं चला था। लेकिन सुबह जब एक ग्रामीण खेत पर गया तो खेत में क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा देख चीखता हुआ गांव पहुंचा।

ऐसी थी दरिंदगी

शव के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार की हुई थी। शव अर्धनग्न हालत में मिला था। किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। इतना ही नहीं हाथों में कील ठोंकी हुई थी और आंखें भी निकाल ली गई थी।

दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका

वहीं थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की किशोरी के साथ दुष्कर्म की आशंका है। किशोरी की गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। पुलिस ने आगे को लेकर मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Minor Student Rape : टीचर ने होटल में नाबालिग छात्रा से किया रेप

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT