होम / Kisan Andolan ट्रैक्टर मार्च का फैसला फिलहाल टला

Kisan Andolan ट्रैक्टर मार्च का फैसला फिलहाल टला

• LAST UPDATED : November 27, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Kisan Andolan किसानों का 29 नवंबर को होने वाला ट्रैक्टर मार्च स्थगित हो गया है। अब 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी, जिसमें सरकार के रुख की समीक्षा करके अगली रणनीति बनाई जाएगी। पंजाब के किसान संगठनों ने सरकार के रुख में नरमी बरतते हुए मार्च पर अपने अड़ियल रवैये को टाल दिया है। बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें इस पर फैसला लिया गया।

किसान आंदोलन लगभग खत्म होना जारी (Kisan Andolan)

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान और अब उस पर केंद्रीय कैबिनेट की मुहर लगने के बाद भी किसान आंदोलन लगभग खत्म होना जारी है। इससे पहले आंदोलन को एक साल पूरा होने पर शुक्रवार को सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसानों की भीड़ ने शक्ति प्रदर्शन किया। 29 नवंबर को शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान सिंघु और टीकरी बॉर्डर से 500-500 ट्रैक्टरों के साथ संसद कूच का ऐलान पहले से प्रस्तावित था, जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

Connect With Us : Twitter Facebook