होम / जानिए कब से शुरू हो रही चारधाम यात्रा

जानिए कब से शुरू हो रही चारधाम यात्रा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 23, 2022

जानिए कब से शुरू हो रही चारधाम यात्रा

इंडिया न्यूज, देहरादून।
प्रदेश (चारधाम यात्रा) में 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसके ऑनलाइन पंजीकरण तेजी के साथ हो रहा है। अब तक की बात करें तो एक लाख से ज्यादा तीर्थयात्री ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री धाम के लिए 15829, गंगोत्री धाम के लिए 16804, केदारनाथ धाम के लिए 41107 और बदरीनाथ धाम के लिए 29488 ने पंजीकरण कराया है। इसमें केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए सबसे अधिक यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। Chardham Yatra News

भारी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

माना जा रहा है कि इस बार चारधाम की इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। 3 मई को अक्षया तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे, 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे जिसके बाद श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

पंजीकरण वेबसाइट

अगर आप भी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको पहले पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। वहीं यह भी बता दें कि इस बार पंजीकरण के साथ ही श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड भी जारी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भारत में आज कल से इतने अधिक कोरोना केस 

Connect With Us : Twitter Facebook