India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Kolkata Hospital Doctor Rape Murder : कोलकाता के सरकारी अस्पताल (आरजी कर मेडिकल कॉलेज) में पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला है। जांच में मालूम हुआ है कि ट्रेन डॉक्टर के रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। बता दें कि ट्रेनी के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से लगातार रक्त बह रहा था। इतना ही नहीं उसके अन्य अंगों पर भी चोटों के निशान मिले हैं।
ट्रेनी डॉक्टर की गर्दन की हड्डी भी टूटी मिली है। जांच में ऐसा मालूम होता है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल घटना के बाद से मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दल अस्पताल के बाहर इकट्ठे होकर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग उठ गई है।
कोलकाता पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर संजय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। उस रात लड़की के साथ हॉस्पिटल में मौजूद 5 लोगों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं जैसे ही इस दरिंदगी के बारे में सीएम ममता बनर्जी को मालूम हुआ तो उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की बात कही। इतना ही नहीं ममता ने कहा कि वे दोषी को फांसी की सजा दिलाने की मांग करेंगे।
उधर घटना को लेकर फेडरेशन के ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में एक्शन नहीं लिया गया तो मामला औरज्यादा बढ़ेगा। इतना ही नहीं, मेडिकल सेवाओं को भी बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Rain Havoc in Rajasthan : बारिश ने मचाई तबाही, 3 दोस्तों सहित 1 दर्जन लोगों की मौत
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…