इंडिया न्यूज, Himachal News (Kullu Dussehra Utsav 2022) : देश के प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा मैदान (Kullu Dussehra Ground) में पहुंच चुके है। जिस कारण पूरे मैदान में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं पीएम भगवान रघुनाथ के रथ के पास पहुंचकर नतमस्तक हुए और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान पीएम मोदी को फूलों की माला, दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया गया।
मालूम रहे कि इससे पहले भगवान रघुनाथ दोपहर 3 बजे ऐतिहासिक ढालपुर मैदान पहुंचे। भगवान रघुनाथ के मैदान में पुहंचते ही जय श्रीराम के जयकारों के साथ गूंज उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुल्लू दशहरा देखने के लिए ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में पहुंच गए। मंच पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व सरकार की विकृत सोच थी। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें, अच्छे शिक्षण संस्थान, अस्पताल, उद्योग सिर्फ दिल्ली और बड़े शहरों में होंगे। इसी सोच की वजह से देश में विकास का असंतुलन पैदा हुआ। अब देश आधुनिक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रदेश अभी स्वास्थ्य सुविधओं के लिए आईजीएमसी और टांडा पर ही निर्भर था।
पीएम ने आगे कहा कि इससे पहले पूर्व की सरकार केवल शिलान्यास का पत्थर लगाती थी और चुनाव के बाद भूल जाती थी, लेकिन अब अटकना, लटकना और भटकने का जमाना चला गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी भाषा में अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि जय मां नैना देविया री, जय बजिये बाबे री। अज अऊं धन्य ओई गया। अज मिंजो दशहरे रे इस पावन मौके पर मां नयना देविया रा आशीर्वाद लैणे दा मौका मिलेया। कने एम्स री तुसां जो बड़ी-बड़ी बधाई। बिलासपुर दी पहचान ऊण-कहलूरा दी बंदले धारा ऊपर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज कने थले एम्स।
ये भी पढ़ें : Barara Dussehra Festival Update : बराड़ा में 125 फुट ऊंचे पुतले का शाम 7 बजे होगा दहन
कहा- हरियाणा की कुल आबादी में 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : सीआईए-1 टीम ने ईनामी बदमाश मोनू को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi Haryana Visit In December : पानीपत जिले में…
विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 86(2) के तहत एचईआरसी राज्य सरकार को विद्युत क्षेत्र में…
लाभार्थियों को 36 महीने के लिए 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि दी जाएगी India News Haryana (इंडिया न्यूज), Subsidy…
कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार राजशाही की तरह सबसे ऊपर India News Haryana (इंडिया न्यूज),…