होम / Kullu News : पलक झपकते ही एक-एक कर गिरे कई मकान

Kullu News : पलक झपकते ही एक-एक कर गिरे कई मकान

BY: • LAST UPDATED : August 24, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Kullu News, शिमला : कुल्लू के आनी के न्यू बस स्टैंड के समीप एक-एक करके लगभग आधा दर्जन मकान जमींदोज हो गए। फिलहाल एक भवन को अभी भी खतरा बना हुआ है। भारी बारिश के चलते इन भवनों में दरारें आ गई थी, जिसके चलते करीब 3 दिन पहले ही भवनों को खाली करवाया गया था। फिलहाल जान-माल का अभी पता नहीं चल पाया। यहां लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुईं।

एक मकान आज सुबह ही खाली करवाया गया था

घटना की सूचना के बाद प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पर पहुंची और जांच की। फिलहाल प्रशासन की ओर से घटना में किसी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं है। एक मकान को आज सुबह ही खाली करवाया गया था जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।

पिछले सप्ताह शिमला में दिखा था भयावह मंजर

बता दें कि हिमाचल की राजधानी शिमला व प्रदेश के अन्य जिलों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। शिमला में 14 अगस्त को भूस्खलन का भयावह मंजर देखने को मिला था। इसके अलावा मंडी जिले व अन्य जगहों पर बादल फटने व बाढ़ की लगातार घटनाएं हो रही हैं, जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं और कई दहशत में हैं।

यह भी पढ़ें : Under Construction Railway Bridge Collapses : मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहने से 17 लोगों की मौत

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT