इंडिया न्यूज, Delhi News (Lalu Yadav Health): राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Railway Minister Lalu Prasad Yadav) गत दिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती कराए गए हैं जहां उनकी हालत में काफी सुधार है। अब वे आईसीयू से दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिए गए हैं। इस दौरान ने लालू यादव ने गीत पाठ पढ़नी और सुननी चाही थी लेकिन उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दिल्ली एम्स पर श्रीमद्भगवत गीता पाठ करने और सुनने से रोकने का आरोप लगाया है। Lalu Yadav Health
बता दें कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट जारी किया और आरोप लगाया कि पिताजी को अस्पताल में श्रीमद् भगवत गीता पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया है, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है। वहीं उन्होंने कहा कि गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी। Lalu yadav geeta path news
लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित तेज प्रताप यादव ने भावुक ट्वीट भी की और कहा था कि पिताजी आप जल्द स्वस्थ होकर घर आ जाएं…आप हैं तो सब है…. प्रभु मैं आपकी शरण में तब तक रहूंगा, जब तक पापा घर नहीं आ जाते…मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नही…न राजनीति और न कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा…।
मालूम रहे कि लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिर गए थे और इस दौरान उनके दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया था और कमर में भी चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें पटना के ही एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन सेहत में कोई सुधार न होने के चलते उन्हें एयर एंबूलेंस के जरिय दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां अब उनकी हालत में काफी सुधार है।
यह भी पढ़ें: Big Success of STF Bahadurgarh: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को हथियार और गाड़ियां उपलब्ध कराने वाले 5 दबोचे