होम / Lalu Yadav kidney Transplant : लालू का किडनी ट्रांसप्लांट शुरू, बेटी देगी किडनी

Lalu Yadav kidney Transplant : लालू का किडनी ट्रांसप्लांट शुरू, बेटी देगी किडनी

• LAST UPDATED : December 5, 2022

इंडिया न्यूज, Lalu Yadav kidney Transplant in Singapore : सिंगापुर के अस्पताल में सोमवार को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होगा, जिसको लेकर वे सिंगापुर के एक अस्पताल में दाखिल हैं। मालूम रहे कि लालू को छोटी बेटी रोहिणी किडनी डोनेट कर करने जा रही हैं। उनका ऑपरेशन हो चुका है। ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने लालू के साथ फोटो ट्वीट कर लिखा कि रेडी टु रॉक एंड रोल। मेरे लिए इतना ही काफी है, आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है। बेटी रोहिणी और लालू दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है। वे ही पिता लालू को किडनी दे रही हैं।

लालू जी के अंदर अब हो जाएंगी तीन किडनी

डाक्टरों का कहना है कि बॉडी से खराब किडनी को निकाला नहीं जाता है। ट्रांसप्लांट के बाद लालू जी के अंदर 3 किडनी हो जाएंगी। बीपी और इम्यूनोसेप्रेसिव इवाइयां प्रतिदिन समय से खाना बहुत जरूरी हैं। किडनी पर किडनी की देखभाल का एजेंडा रहेगा। ऑपरेशन के 48 घंटे बाद ही लालू जी को शीशे की दीवार के पार से परिवार के अन्य सदस्य देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Gujarat Election 2022 Secong Phase : ढाई करोड़ जनता आज कर सकेगी मतदान

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT