इंडिया न्यूज, Himachal News (Landslide in Sirmaur): जिला सिरमौर (Sirmaur) के शिलाई तहसील के रामघाट के समीप खिजवाड़ी में आधी रात्रि को भूस्खलन से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 4 बच्चों सहित एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। बताते हैं कि रविवार आधी रात्रि को यह हादसा पेश आया है। जानकारी के मुताबिक शिलाई विकासखंड की ग्राम पंचायत रास्त के खिजवाड़ी गांव के राक्सोड़ी में आधी रात को एक मकान ढह गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : Accident in Kullu : पर्यटकों का टोला हादसे का शिकार, 7 की मौत
जानकारी के मुताबिक रास्त पंचायत के खिजवाड़ी गांव के राक्सोड़ी नामक स्थान में एक परिवार का मकान उस समय ढह गया, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। चूंकि हादसा रात के समय हुआ, लिहाजा किसी को भी इस मामले की भनक नहीं लगी। सुबह एक व्यक्ति जब वहां से गुजर रहा था तो उसे चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी। इसके बाद तुरंत उसने लोगों को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि तीन बच्चों सहित एक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक बच्ची अमीषा (6) व प्रदीप (30) को सुरक्षित बाहर निकाला गया था, लेकिन 6 साल की बच्ची अमीषा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में प्रदीप पुत्र दौलत राम गांव राक्सोड़ी पोस्ट आफिस रोनहाट के तीन बच्चों व एक 7 साल की भांजी सहित पत्नी की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : Accident in Lucknow : बेटे का मुंडन कराने जा रहा था परिवार, इतने लोगों की मौत
आपको जानकारी दे दें कि हादसे में जो लोग मारे गए हैं उनकी पहचान ममता (27) पत्नी प्रदीप, इशिता (8) पुत्री प्रदीप, अमीषा (6) पुत्री प्रदीप, एरंग (2) पुत्री प्रदीप व अकांशिका (7) पुत्री तुलसीराम निवासी हलाहं शिलाई के रूप में हुई है।
Mandi, Himachal Pradesh | A house has been damaged due to heavy rains in the Sirmaur district. 5 people died in the accident. All possible help from the government will be given to the family of the deceased: CM Jairam Thakur pic.twitter.com/2Nboj3cz12
— ANI (@ANI) September 26, 2022
इस दर्दनाक हादसे के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी, खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर और आप आदमी पार्टी के नाथू राम चौहान ने गहरा शोक प्रकट किया। बलदेव तोमर ने कहा कि यह हादसा हृदय विदारक है। पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : Yamuna Nagar Accident : जुड़वा बेटियों का जन्मदिन मनाने जा रहा था परिवार, हादसे में मां-बेटी की मौत