होम / Lata Mangeshkar health Condition भारत कोकिला लता के स्वास्थ्य में सुधार

Lata Mangeshkar health Condition भारत कोकिला लता के स्वास्थ्य में सुधार

BY: • LAST UPDATED : January 24, 2022

Lata Mangeshkar health Condition

इंडिया न्यूज, मुंबई।
भारत कोकिला यानि लता मंगेशकर के भारी फैन फॉलोइंग, जो उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही है, ने राहत की सांस ली। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि महान गायिका के स्वास्थ्य में अब लगातार सुधार है। ज्ञात रहे कि लता जी को इस माह के शुरू में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जब वह उडश्कऊ 19 संक्रमित पाई गई थी।

निमोनिया से भी पीड़ित रहीं गायिका Lata Mangeshkar

92 वर्षीय गायिका भी निमोनिया से पीड़ित थीं और उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। और अब हालिया अपडेट के अनुसार फिलहाल लता जी अभी भी आईसीयू में ही हैं, स्वास्थ्य में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। वहीं लता के करीबी ने जानकारी दी की है कि दीदी की तबियत में लगातार सुधार के संकेत दिख रहे हैं और डॉ. प्रतीत समदानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम से आईसीयू में उनका इलाज कर रही है।

Also Read: Snowfall On Hills बर्फबारी और बारिश से ठंड में इजाफा

Connect With Us: Twitter Facebook