इंडिया न्यूज, मुंबई।
भारत कोकिला यानि लता मंगेशकर के भारी फैन फॉलोइंग, जो उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही है, ने राहत की सांस ली। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि महान गायिका के स्वास्थ्य में अब लगातार सुधार है। ज्ञात रहे कि लता जी को इस माह के शुरू में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जब वह उडश्कऊ 19 संक्रमित पाई गई थी।
92 वर्षीय गायिका भी निमोनिया से पीड़ित थीं और उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। और अब हालिया अपडेट के अनुसार फिलहाल लता जी अभी भी आईसीयू में ही हैं, स्वास्थ्य में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। वहीं लता के करीबी ने जानकारी दी की है कि दीदी की तबियत में लगातार सुधार के संकेत दिख रहे हैं और डॉ. प्रतीत समदानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम से आईसीयू में उनका इलाज कर रही है।
Also Read: Snowfall On Hills बर्फबारी और बारिश से ठंड में इजाफा