होम / Lata Mangeshkar Health Update News हालत नाजुक, फिर वेंटीलेटर पर

Lata Mangeshkar Health Update News हालत नाजुक, फिर वेंटीलेटर पर

BY: • LAST UPDATED : February 5, 2022

Lata Mangeshkar Health Update News

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Lata Mangeshkar Health Update News स्वर कोकिला लता मंगेशकर (92) की हालत बेहद गंभीर हो गई है। उन्हें दोबारा वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया है। पिछले 27 दिनों से लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में दाखिल हैं और इनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि लता जी की तबियत फिर से काफी बिगड़ गई है और वे अभी भी ICU में ही है। उनकी हालत खराब है। इस बारे में जानकारी लता मंगेशकर का इलाज कर रही डॉक्टर प्रतीत समधानी ने दी। बता दें कि इससे पहले भी लता मंगेशकर को नवंबर 2019 में सांस में तकलीफ हुई थी जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Lata Mangeshkar

Read More: Coronavirus Cases Update Today 1,27,952 नए केस, 1059 की मौत

30 हजार से अधिक गीत गा चुकी हैं गायिका (Lata Mangeshkar Corona Positive)

देश विदेश में उनकी सलामती की दुआओं का सिलसिला जारी है। लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीत गाए हैं। बता दें कि उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और वर्ष 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया।

Also Read: Earthquake Today देश के कई हिस्सों में भूकंप

Connect With Us: Twitter Facebook