होम / Latest Gold Prices सोना-चांदी के ये हैं आज के भाव

Latest Gold Prices सोना-चांदी के ये हैं आज के भाव

• LAST UPDATED : March 11, 2022

Latest Gold Prices

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Latest Gold Prices एक दिन की सुस्ती के बाद सोने और चांदी की कीमतों में उछाल है। चांदी फिर 70 हजार रुपये के पार पहुंच गई। वहीं सोने की कीमत में 0.77 फीसदी की तेजी आई और इसका दाम उछलकर 53,150 प्रति दस ग्राम पर आ गया।  वैश्विक स्तर पर भी शुक्रवार सुबह सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। अगर आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं आप तो पहले आपके लिए इनके ताजा भाव जान लेना जरूरी है।

एक मिस्ड काल पर जान सकते हैं ताजा भाव

वैसे सोने-चांदी की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

अधिकतर इतने कैरेट से बनाई जाती है ज्वैलरी

ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।

Also Read: India Corona Cases Update Today 4194 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए

Connect With Us : Twitter Facebook