India News, Haryana (इंडिया न्यूज), Lawrence Brother Arrests : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड समेत कुछ हाई-प्रोफाइल अपराधों में नामित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमरीका से काबू किया गया है। अनमोल को कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया है। कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस द्वारा उसके प्रत्यर्पण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था और अब कार्रवाई करते हुए कैलिफोर्निया पुलिस ने अनमोल को दबोचा है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी को लेकर कहा था किसूचना देने वाले को 10 लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि 14 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी हुई थी जिसके बाद यहां दहशत पैदा हो गई थी। इस मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था।
बीते माह कनाडा में आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी को एजेंसियां काफी अहम मान रही थी। माना जाता है कि अनमोल कनाडा में रहता है और अक्सर अमेरिका आता-जाता रहता है।
इसके साथ ही मुंबई पुलिस की जांच में बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले के साथ अनमोल बिश्नोई के स्नैप चैट पर संपर्क के भी कई सबूत मिले। अनमोल पर ये भी आरोप हैं कि इसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हथियारों की आपूर्ति की थी। जांच एजेंसी का कहना है कि लॉरेंस के जेल में बंद होने के बाद से अमेरिका से अनमोल बिश्नोई और गोल्डी गैंग के सदस्यों को हत्या और वसूली के निर्देश देता था।