इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Leena Nair Appoints As CEO विश्व की बड़ी कंपनियों में भारतीय नागरिकों की साख बढ़ती जा रही है। हाल ही भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्वीटर का नया सीईओ बनाया गया था, जिसके बाद दुनियाभर में भारत का नाम हुआ था, वहीं अब एक बार फिर से हमारे लिए गर्व की बात है कि भारतीय मूल की लीना नायर को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) के पद पर नियुक्त किया गया है।
इससे पहले लीना नायर यूनीलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) थीं लेकिन अब लीना ने यहां से इस्तीफा दे दिया है। वहीं फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल ने बताया है कि लीना नायर जनवरी से यानी नए साल से ग्रुप में शामिल होंगी। इसी के साथ लीना नायर उन प्रसिद्ध भारतीय मूल के व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं जो पहले से ग्लोबल कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। इनमें गूगल अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष सत्य नडेला और हाल ही ट्वीटर के नए सीईओ बने पराग अग्रवाल हैं।
लीना नायर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि शनैल में ग्लोबल CEO नियुक्त करने पर मैं विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि शनैल के प्रदर्शन से काफी प्रेरित हूं। यह एक ऐसी कंपनी है, जहां कुछ नया करने की पूरी आजादी है। मानवीय क्षमता को विकसित करने और दुनिया में बेहतर प्रभाव डालने में काम में विश्वास करती है। यह मेरे लिए प्रेरणा का विषय है।
Also Read: Domestic Airport in Ambala: 40 करोड़ रुपए मंजूर : गृह मंत्री
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…