होम / Lok Sabha Election 2024 : PM मोदी और राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, ECI ने लिया संज्ञान

Lok Sabha Election 2024 : PM मोदी और राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, ECI ने लिया संज्ञान

• LAST UPDATED : April 25, 2024
  • भाजपा-कांग्रेस अध्यक्ष से 29 अप्रैल तक जवाब मांगा

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग ने आज कांग्रेस और भाजपा अध्यक्ष से पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर जवाब मांगा है। आयोग द्वारा मोदी और राहुल के भाषणों के खिलाफ की गई शिकायतों पर यह नोटिस भेजा गया है। बता दें कि उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है।

लोगों में नफरत फैलाने और उन्हें बांटने का आरोप

आपको जानकारी दे दें कि शिकायत में कहा गया है कि ये दोनों लीडर अपने भाषणों में धर्म-जाति-समुदाय और भाषा के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने और उन्हें बांटने का काम कर रहे हैं। इसीलिए आयोग ने अब दोनों पार्टियों के अध्यक्ष से उक्त मामले में 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।

मोदी और राहुल के खिलाफ ये थी शिकायत

भाजपा ने चुनाव आयोग से कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में गरीबी बढ़ने का झूठा दावा कर रहे हैं। वे देश को भाषा के आधार पर उत्तर-दक्षिण में बांट रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं कांग्रेस ने शिकायत की थी कि पीएम मोदी के ‘संपत्ति का बंटवारा’ वाले बयान पर एक्शन लिया जाए। कांग्रेस ने मोदी के बयान को दुर्भावना से भरा, विभाजनकारी और समुदाय विशेष को टारगेट करने वाला बताया था।

यह भी पढ़ें : Sunita Kejriwal Lok Sabha Campaign : AAP के लोकसभा अभियान में शामिल होंगी सुनीता केजरीवाल, करेंगी रोड शो

यह भी पढ़ें : Patanjali Advertisement Case : रामदेव-बालकृष्ण ने दूसरा माफीनामा छपवाया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT