होम / आम आदमी के लिए घरेलू सिलेंडर खरीदना हुआ मुश्किल, जानिए इतना हो गया दाम

आम आदमी के लिए घरेलू सिलेंडर खरीदना हुआ मुश्किल, जानिए इतना हो गया दाम

• LAST UPDATED : July 6, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News: भारत में एक बार फिर लोगों को झटका मिला है। जी हां, कुछ दिनों पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम घटाए गए थे, लेकिन अब 48 दिनों बाद घरेलू गैस उपभोक्ताओं को महंगाई की मार मिली है। बता दें कि घरेलू सिलेंडरों की कीमतें फिर बढ़ा दी गई हैं। इंडियन ऑयल के ताजा अपडेट के मुताबिक 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर अब 50 रुपए और आपको देने होंगे। दिल्ली में 14 किलो के सिलेंडर की कीमत अब 1,003 से बढ़कर 1,053 रुपए हो गई है।

मई में भी बढ़ाए गए थे रेट

ज्ञात रहे कि इसके पहले 19 मई को पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 8 रुपए का इजाफा किया गया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल, तबाही, 6 लोग बहे

कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत

1 जुलाई को दिल्लीर में कमर्शियल गैस सिलेंडर का प्राइज घटकर 2021 रुपए का हो गया था लेकिन कुछ दिनों पहले कटौती होने के बाद यह 2012.50 रुपए का हो गया है। इसी तरह कोलकाता की बात की जाए तो यहां 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2132 रुपए में मिलेगा। मुंबई में कीमत 1972.50 रुपए और चेन्नई में 2177.50 रुपए पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : भारत में आज फिर बढ़े कोरोना केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox