India News Haryana (इंडिया न्यूज), Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ से एक झंझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक युवक ने अपने पूरे परिवार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल, एक 24 साल के युवक ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी है । थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें आरोपी अरशद की उम्र 24 वर्ष है। इस युवक ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने तुरंत मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें इस युवक बहनों समेत माता का भी कत्ल किया। वहीँ आपको बता दें, मृतकों में आलिया (उम्र 9 वर्ष, बहन) , अल्शिया (उम्र 19 वर्ष, बहन) ,अक्सा (उम्र 16 वर्ष, बहन) , रहमीन (उम्र 18 वर्ष, बहन) , अस्मा (माता) शामिल हैं। आपको बता दें आरोपी अरशद इस्लाम नगर का रहने वाला है, वहीँ इसे आगरा मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
अभी पता नहीं लग पाया आरोपी ने इतनी बेरहमी से अपने परिवार का कत्ल क्यों किया। वहीँ जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की। फील्ड यूनिट को भी बुलाकर साक्ष्यों का संग्रह किया जा रहा है। आरोपी अरशद को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में विस्तृत जांच व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Accident News : सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवक की मौत