होम / Madhya Pradesh Tanmay Sahu Borewell Rescue Operation Updates : नहीं बच पाया बोरवेल में गिरा बच्चा, गल गया था पूरा शरीर

Madhya Pradesh Tanmay Sahu Borewell Rescue Operation Updates : नहीं बच पाया बोरवेल में गिरा बच्चा, गल गया था पूरा शरीर

BY: • LAST UPDATED : December 10, 2022

इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh Tanmay Sahu Borewell Rescue Operation Updates : मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul) में बोरवेल में फंसे 6 साल के बच्चे ने आखिर दम तोड़ दिया। 84 घंटे बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। बता दें कि रेस्क्यू टीम शुक्रवार-शनिवार की रात 3 बजे बच्चे के पास पहुंच गई थी। 7 बजे बैतूल के जिला अस्पताल में शव को लाया गया। बोर में पानी की वजह से शव गल गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हमने सोचा था कि हम सफल होंगे : चाचा

वहीं बच्चे के चाचा राजेश साहू ने कहा कि हमने सोच रखा था कि हम सफल होंगे और हमारा बच्चा हमें दोबारा मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। टीम वर्क अच्छा रहा, किंतु हम लेट हो गए।

Madhya Pradesh Tanmay Sahu Borewell Rescue Operation Updates

Madhya Pradesh Tanmay Sahu Borewell Rescue Operation Updates

बच्चा 400 फीट गहरे गड्ढे में गिरा था

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि जिस बोर में बच्चा गिरा था वह 400 फीट गहरा है। लेकिन बच्चा 39 फीट में फंसा हुआ था। रेस्क्यू टीम ने बोर के समानांतर 44 फीट गहरा गड्ढा खोदा भी खोदा, सुरंग भी खोदी गई लेकिन बच्चे का बचाया नहीं जा सका। मालूमर रहे कि बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता था। जिसका नाम तन्मय था। वह वह खेलते-खेलते बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था। शुरूआत में तन्मय को रात में रस्सी से खींचा गया, लेकिन वो वापस गिर गया।

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case Updates : श्रद्धा के पिता पहली बार मीडिया से हुए रू-ब-रू, बोले-आफताब को फांसी मिले

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: