India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Mela Stampede Updates : उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने पास के घाटों पर ही पवित्र स्नान करें और संगम घाट पर स्नान पर ज्यादा जोर न दें।
मालूम रहे कि मंगलवार-बुधवार की रात को भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने के चलते और आज मौनी अमावस्या के कारण भारी भीड़ देखी जा रही है, जिसको देखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं को यह सलाह दी है। सीएम ने भरोसा दिया है कि प्रयागराज में अब स्थिति नियंत्रण में है और श्रद्धालु किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसी स्थिति पर दुख जताया और कहा कि सभी तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और महाकुंभ प्रशासन सतर्क है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रयागराज में आज 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि संगम की ओर श्रद्धालुओं के आने-जाने के कारण लगातार दबाव बना हुआ है। सीएम ने कहा कि अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश में कुछ श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई पहुंची हैं। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
14 साल के बच्चे ने अंतरिक्ष में खोज कुछ ऐसा की NASA के उड़े होश!
सीएम लगातार महाकुंभ की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, महाकुंभ 2025 के लिए बनाए गए वॉर रूम में मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह, सीएम कार्यालय के अधिकारी और एडीजी कानून व्यवस्था मौजूद हैं।
सीएम लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं और सुबह 4 बजे से ही प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। सीएम योगी ने इससे पहले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से दिशा-निर्देशों का पालन करने, प्रशासन का सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया था कि वे संगम नोज क्षेत्र में जाने की बजाय अपने स्थान के निकटतम निर्धारित गंगा घाटों पर स्नान करें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “स्नान के लिए कई घाट उपलब्ध हैं। कृपया भीड़भाड़ से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में मची भगदड़, कई श्रद्धालुओं की हुई मौत, CM योगी कर रहे लोगों से अपील