India News Haryana (इंडिया न्यूज), Maharashtra Assembly Polls : महाराष्ट्र चुनाव के करीब आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज कर दिया है। उन्होंने पार्टी पर आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटने और उन्हें कमजोर करने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री मोदी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे महायुति उम्मीदवारों के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर में प्रचार कर रहे थे। एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में आदिवासी आबादी करीब 10 फीसदी है। कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर उन्हें कमजोर करना चाहती है।”
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि आप अंदर ही अंदर लड़ें और अपनी एकता को तोड़ें। कार्यक्रम में अपने नारे ‘एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ को दोहराते हुए उन्होंने आदिवासी समुदायों को जातियों में न बंटने की चेतावनी दी। प्रधानमंत्री ने कहा, “अगर आदिवासी समुदाय जातियों में बंट गया तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी। उन्होंने पिछले ढाई साल में महायुति सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपने पिछले 2.5 साल में विकास की दोगुनी गति देखी है। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा विदेशी निवेश वाला राज्य है। यहां नए एयरपोर्ट और मोटरवे बने हैं, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।” उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस और अघाड़ी इस क्षेत्र में रेल संपर्क नहीं बनने देंगे, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस क्षेत्र का विकास अघाड़ी की पहुंच से बाहर है। पीएम मोदी ने कहा, “चंद्रपुर के लोग वर्षों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया… महाराष्ट्र का तीव्र विकास अघाड़ी की पहुंच से बाहर है। उन्होंने विकास को रोकने में पीएचडी की है… और कांग्रेस इसमें दोहरी पीएचडी है।”
उन्होंने कहा, ‘अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सब से बड़े खिलाड़ी’… ‘अघाड़ी यानी खिलाड़ी’।’ दर्शकों के सामने सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने पूछा कि क्या चिंबूर के लोग एमवीए को शहर के विकास में रुकावट डालने देंगे। ‘क्या आप इन्हें दोबारा लूट का लाइसेंस मिलने देंगे क्या? लूटने देंगे क्या, खजाना भरने देंगे क्या??? क्या आप महाराष्ट्र के विकास में एमवीए को बाधा डालने देंगे?”
Hooda PC in Delhi : इन दो मुद्दों को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा…, ऐसे लिया बीजेपी सरकार को आड़े हाथों
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anemia : शरीर में खून की कमी, जिसे एनीमिया कहा…