इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Mahashivratri Celebrations): देशभर में शिव-पार्वती विवाह उत्सव यानि शिवरात्रि की आज धूम है। काशी, महाकाल, हरिद्वार, ओंकारेश्वर, सोमनाथ समेत सभी ज्योर्तिलिंगों पर भक्तों की भारी श्रद्धा उमड़ी हुई है। वहीं शहरों के मंदिरों में भी शिव भक्तों का काफी तांता लगा हुआ है। अनेक लोगों ने आज इस पर्व पर व्रत भी रखा हुआ है।
उत्तरप्रदेश के काशी के विश्वनाथ मंदिर की बात करें तो यहां सारी रात भक्त मंदिर के खुलने के इंतजार में खड़ रहे जैसे ही मंदिर के दरवाजे खोले गए तो हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। सुबह 8.30 बजे तक 3 लाख श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन कर चुके हैं। ऐसा ही हाल उज्जैन में महाकाल का भी है। यहां भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
वहीं आपको जानकारी दे दें कि गुजरात के धर्मपुर में 31 लाख रुद्राक्षों से 31.5 फुट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया है। इस शिवलिंग को देखने के लिए भारी श्रद्धालु उमड़े हैं। झारखंड देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2023 : जानिए क्यों मनाया जाता है शिवरात्रि का पर्व, पूजा का मुहूर्त, विधि और किस मंत्र का करें उच्चारण