होम / Mahashivratri Celebrations : शिवरात्रि को लेकर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़

Mahashivratri Celebrations : शिवरात्रि को लेकर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़

BY: • LAST UPDATED : February 18, 2023

इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Mahashivratri Celebrations): देशभर में शिव-पार्वती विवाह उत्सव यानि शिवरात्रि की आज धूम है। काशी, महाकाल, हरिद्वार, ओंकारेश्वर, सोमनाथ समेत सभी ज्योर्तिलिंगों पर भक्तों की भारी श्रद्धा उमड़ी हुई है। वहीं शहरों के मंदिरों में भी शिव भक्तों का काफी तांता लगा हुआ है। अनेक लोगों ने आज इस पर्व पर व्रत भी रखा हुआ है।

Mahashivratri Celebrations

Mahashivratri Celebrations

उत्तरप्रदेश के काशी के विश्वनाथ मंदिर की बात करें तो यहां सारी रात भक्त मंदिर के खुलने के इंतजार में खड़ रहे जैसे ही मंदिर के दरवाजे खोले गए तो हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। सुबह 8.30 बजे तक 3 लाख श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन कर चुके हैं। ऐसा ही हाल उज्जैन में महाकाल का भी है। यहां भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।

गुजरात में 31 लाख रुद्राक्षों से 31.5 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया

Mahashivratri Celebrations

Mahashivratri Celebrations

वहीं आपको जानकारी दे दें कि गुजरात के धर्मपुर में 31 लाख रुद्राक्षों से 31.5 फुट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया है। इस शिवलिंग को देखने के लिए भारी श्रद्धालु उमड़े हैं। झारखंड देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2023 : जानिए क्यों मनाया जाता है शिवरात्रि का पर्व, पूजा का मुहूर्त, विधि और किस मंत्र का करें उच्चारण

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: