होम / Major Accident In Madhya Pradesh : यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, इतने लोगों के मिले शव

Major Accident In Madhya Pradesh : यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, इतने लोगों के मिले शव

• LAST UPDATED : July 18, 2022

इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh News (Major Accident In Madhya Pradesh): मध्यप्रदेश के धार (Dhar) जिले के खलघाट में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जिस कारण यहां करीब बस नर्मदा नदी में गिर गई। मालूम हुआ है कि बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। बस धामनोद के खलघाट में टू-लेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में गिरी। Major Accident In Madhya Pradesh

इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी बस (Major Accident In Madhya Pradesh)

जानकारी के अनुसार इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट संजय सेतु पुल पर अपना नियंत्रण खो बैठी जिस कारण बस 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी। फिलहाल 15 यात्रियों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं और बाकी लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है।

MP Accident

MP Accident

यह भी पढ़ें : Coronavirus In India : भारत में आज 16,935 नए केस

ओवरटेक करने पर अनियंत्रित हुई बस

बता दें कि उक्त बस जो हादसे का शिकार हुई है वह महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस है। ब्रिज से ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो नर्मदा नदी में जा गिरी। घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है। जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी, वो दो जिलो धार और खरगोन की सीमा पर बना है।

पुलिस ने मोर्चा संभाला

वहीं मौके पर अधिक भीड़ न हो उसको लेकर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। फिलहाल नदी में खोताखोर जा चुके हैं और अन्य लोगों के शवों को भी बाहर निकालने के लगातार प्रयास जारी हैं। वहीं के्रेन की सहायता से नदी में गिरी बस को निकाल लिया है।

सीएम लगातार बनाए हुए हैं संपर्क

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह खरगोन-धार के बीच स्थित खलघाट में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है। हादसे में घायल हुए लोगों को हरसंभव सहायता के लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। फिलहाल यात्रियों के रेस्क्यू का काम जारी है। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Presidential Election 2022 : राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी, शाम 6 बजे तक होगी मतदान प्रकिया

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox