इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh News (Major Accident In Madhya Pradesh): मध्यप्रदेश के धार (Dhar) जिले के खलघाट में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जिस कारण यहां करीब बस नर्मदा नदी में गिर गई। मालूम हुआ है कि बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। बस धामनोद के खलघाट में टू-लेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में गिरी। Major Accident In Madhya Pradesh
जानकारी के अनुसार इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट संजय सेतु पुल पर अपना नियंत्रण खो बैठी जिस कारण बस 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी। फिलहाल 15 यात्रियों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं और बाकी लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें : Coronavirus In India : भारत में आज 16,935 नए केस
बता दें कि उक्त बस जो हादसे का शिकार हुई है वह महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस है। ब्रिज से ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो नर्मदा नदी में जा गिरी। घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है। जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी, वो दो जिलो धार और खरगोन की सीमा पर बना है।
वहीं मौके पर अधिक भीड़ न हो उसको लेकर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। फिलहाल नदी में खोताखोर जा चुके हैं और अन्य लोगों के शवों को भी बाहर निकालने के लगातार प्रयास जारी हैं। वहीं के्रेन की सहायता से नदी में गिरी बस को निकाल लिया है।
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह खरगोन-धार के बीच स्थित खलघाट में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है। हादसे में घायल हुए लोगों को हरसंभव सहायता के लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। फिलहाल यात्रियों के रेस्क्यू का काम जारी है। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Presidential Election 2022 : राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी, शाम 6 बजे तक होगी मतदान प्रकिया