होम / Major Fire At Hospital In Madhya Pradesh: जबलपुर निजी अस्पताल में आग, 10 लोग जिंदा जले

Major Fire At Hospital In Madhya Pradesh: जबलपुर निजी अस्पताल में आग, 10 लोग जिंदा जले

• LAST UPDATED : August 1, 2022

इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh News (Major Fire At Hospital In Madhya Pradesh) : मध्यप्रदेश के जबलपुर में चंडाल भाटा क्षेत्र में एक अस्पताल में लगी आग से बड़ा जानी नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी से 10 लोग जिंदा जल गए हैं। आग सोमवार दोपहर बाद लगी जिसने पलभर में ही विकराल रूप ले लिया। आग अस्पताल के एंट्रेस पर लगी, इस कारण लोग बाहर नहीं निकल सके। दूसरी मंजिल पर अधिक लोगों की मौत हुई है। प्रारंभिक तौर पर आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

Major Fire At Hospital In Madhya Pradesh

Major Fire At Hospital In Madhya Pradesh

फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। जबलपुर के कलेक्टर इलैया राजा ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार जैसे ही अस्पताल में आग लगी तो अस्पताल में चीख-पुकार शुरू हो गई। अस्पताल में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। एकपल तो किसी को मालूम ही नहीं हो सका कि आखिर क्या हो गया है। बताया गया है कि जहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 13 से अधिक मरीज गंभीर रूप से झुलसे हैं।

मृतकों की संख्या बढ़ सकती है : कलेक्टर इलैया राजा

घटनास्थल पर मौजूद कलेक्टर इलैया राजा ने बताया कि 10 लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। फिलहाल आग कैसे लगी, इस मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Sanjay Raut in ED Custody : 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में राउत

यह भी पढ़ें : Commercial LPG Cylinder Price Slashed : जानिए इतना सस्ता हुआ सिलेंडर, चुकानी होगी इतनी कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: