होम / Major Road Accident in UP : प्रयागराम में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Major Road Accident in UP : प्रयागराम में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

BY: • LAST UPDATED : June 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in UP : उत्तर प्रदेश हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदगी को लील लिया। जी हां, यहां के प्रयागराज में हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Major Road Accident in UP : कैंटर ने बाइक सवार को कुचला

जानकारी के अनुसार हादसा सरायममरेज थाना इलाके में पास आज सुबह एक टैंकर ने बाइक को रौंद डाला। इस हादसे के बाइक सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की अकाल मौत हो गई। बाइक पर 8 माह की बच्ची सहित पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छिटककर सभी दूर जा गिरे और मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब परिवार के सदस्य किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर आ रहे थे।

ये सदस्य हुए हादसे का शिकार

हादसे में जो परिवार के लोग मारे गए हैं, उनमें विकास (25) पुत्र बल्ली, सुम्मरी (60) पत्नी देवकी, जनता (34) पत्नी नमकीन, लक्ष्मी (8 माह) पुत्री नमकीन और दीवाना (7) पुत्र नमकीन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Bajrang Punia Is Again In Controversy : बजरंग एक बार फिर से निलंबित, 11 जुलाई तक जवाब देने को कहा 

यह भी पढ़ें : Bajrang Punia Suspended : NADA ने बजरंग पुनिया को किया निलंबित