देश

Mandaviya on International Yoga Day : योग भारत का ‘सॉफ्ट पावर’ बन गया : स्वास्थ्य मंत्री मांडविया

India News (इंडिया न्यूज़), Mandaviya on International Yoga Day, नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में योग सत्र का नेतृत्व करते हुए कहा कि योग भारत का ‘सॉफ्ट पावर’ बन गया है। इस योग सत्र में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

योग की सार्वभौमिक अपील को मान्यता देते हुए दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने एक प्रस्ताव के माध्यम से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस दिन का उद्देश्य प्राचीन विधा योग के अनेक लाभ के बारे में विश्व में जागरुकता फैलाना है।

योग भारत की प्राचीन परंपरा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा, ‘‘योग भारत की प्राचीन परंपरा है लेकिन समय के साथ इसके अभ्यास में गिरावट आई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अत्यधिक प्रोत्साहन दिया है और आज दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां योगाभ्यास नहीं किया जाता। यह अब भारत का ‘सॉफ्ट पावर’ बन गया है।’’

योग से मन को शांत रखने में मदद मिलती है

दैनिक जीवन में योग के लाभ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘योग से मन को शांत रखने में मदद मिलती है और इससे शरीर में स्फूर्ति आती है। जब हम स्वास्थ्य और आरोग्य की बात करते हैं तो योग ही हमारे ध्यान में आता है। यह एक एहतियाती कदम की तरह है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।’’

कोविड-19 के बाद लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर देश की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं और वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष योग समारोह का नेतृत्व करेंगे।एम्स में मांडविया ने कोविड-19 महामारी के बाद योग की चौतरफा स्वीकार्यता पर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के बाद लोग अपने स्वास्थ्य और आरोग्य को लेकर अधिक जागरुक हुए हैं।

इस वजह से योग की प्रासंगिकता और लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है।’’ उन्होंने योग को दुनियाभर में मान्यता दिलाने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया और हर किसी से न सिर्फ योग का अभ्यास करने बल्कि अन्य को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने को कहा।कार्यक्रम से पहले मांडविया ने साइकिल रैली में हिस्सा लेकर एम्स की ‘गो ग्रीन’ पहल को भी अपना समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें : International Yoga Day 2023 : स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Nitin Gadkari Haryana Visit : हरियाणा के राजमार्ग 2024 के अंत तक अमेरिका से भी अच्छे होंगे : नितिन गडकरी

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Ambedkar Samman March : भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाला बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambedkar Samman March : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के…

1 hour ago

Kaithal News : तालाब में मिली महिला की लाश, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक लैब की टीम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव India News…

1 hour ago

Student Shot Himself : रोहतक एमडीयू के छात्र ने स्वयं को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Student Shot Himself : रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू)…

2 hours ago